अधिवक्ता ने जिलाधिकारी सोंनभद्र को इस सम्बंध में लिखा पत्र
सोंनभद्र। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने जिलाधिकारी सोंनभद्र को पत्र लिखकर नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज में जल्द से जल्द बृहद स्तर पर सीवर लाइन बनवाने की माँग की है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि सीवर लाइन की उचित ब्यवस्था ना होने से जरा सा भी बरसात होने पर नालियाँ जाम हो जातीं हैं और नाली का गंदा पानी और कूड़ा कचरा नगर के मुख्य मार्गो सहित वार्डो की गलियों में ओवरफ्लो करने लगता हैं जिससे नगर वासियो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगो के घरों में गंदा पानी घुसने से स्थिति अत्यंत दयनीय हो जाती है। विशेष
कर बरसात के मौसम में तो शहर की स्थिति अत्यंत नारकीय हो जाती है। इसका मुख्य कारण नगर पालिका परिषद राबर्टसगंज द्वारा वृहद स्तर पर सीवर लाइन बिछाने हेतु कार्य योजना ना बनाना और ना ही उस पर जनमानस के प्रबुद्ध वर्गों से कोई विचार विमर्श करना। नगर पालिका परिषद की अपने कार्यो और जिम्दारियों की इस लापरवाही से आमजनमानस को बहुत परेशानी हो रही है। बरसात में लोगों का आवश्यक कार्य से नगर में आना जाना बहुत ही कष्टकारक हो गया हैं। आने वाले दिनों में बदबूदार गंदे पानी से नगर में संक्रामक बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी या जनता द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि इस समस्या का संज्ञान नही ले रहा है। खुले आम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता अभियान का खुला अपमान हो रहा है।इस कारण आमजनमानस के अंदर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध अत्यधिक आक्रोश एवम नाराजगी है। श्री मिश्र ने जिलाधिकारी सोंनभद्र से पत्र में माँग की है कि आप नगर की सीवर लाइन की योजना पर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों व नगर के प्रबुद्ध वर्गों के साथ एक बैठक आहूत करके जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की कृपा करें।