सर्वेश कुमार/ संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के तस्करी/व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर नकटुआ बंधा के पास से मोटर साइकिल पर कुल 10 किग्रा गांजा के साथ विनोद पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान निवासी ग्राम चौधरवा, थाना अधौरा, जनपद कैमूर, भभुआ बिहार उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसकी तलास जारी है । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-30/23 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

गोविन्द पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान निवासी ग्राम चौधरवा थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र लगभग 22 वर्ष गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, थाना रायपुर हे0का0 सुनील यादव, थाना रायपुर, हे0का0 अवधेश यादव, थाना रायपुर, हे0का0 देवपूजन चौबै, थाना रायपुर, हे0का0 कैलाश नाथ पाण्डेय, थाना रायपुर,
का0 विवेक यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal