शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ ईद-उल-फितर का त्योहार

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) रमजान माह की समाप्ति के सुअवसर पर शनिवार को बीजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में स्थित मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों एवं उनके परिजनों ने अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की ।नमाज की समाप्ति के पश्चात् उसमे शामिल सभी मुस्लिम भाइयों एवं बच्चों ने जहाँ मस्जिद में उपस्थित सभी से बारी बारी गले मिलकर उन्हें ईद की पर्व की बधाइयाँ दी वहीं अल्लाह से अपने अपने परिजनों एवं देश की सलामती के लिए दुआ भी माँगी। मस्जिद के बाहर निकलकर नमाज अदा करने वाले सभी लोग बाहर खड़े अन्य समुदाय के लोगों से गले मिलकर भारत देश की एकता का परिचय दिया। इस अवसर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह ने थाने में तैनात पुलिस व होम गार्ड बल के जवानों को कई टुकड़ियों में बांट कर मस्जिदों पर नमाज पढ़े जाने के दो घंटे पूर्व ही आवश्यक दिशा निर्देश देकर तैनात कर दिया।

पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण शांतिनगर, एन टी पी सी रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर, ग्राम सभा जरहाँ के टोला राजो एवं खम्हारियां में मौजूद मस्जिदों पर ईद की नमाज शांति व उल्लासपूर्ण वातावरण में पढ़ा गया। ईद मिलन समारोह के दौरान गंगा यमुना तरजीह की मिशाल देखने को साफतौर पर दिखी। मुख्य रूप सदर राजो उस्मान खान,जफर खान, शाहनवाज खान,नसीम अख्तर, मीरहसन , मंसुर आलम, हाजी खलील,निजाम कुरैशी,सलीम खान ,तौफीक कुरैशी,महताब कुरैशी अफसरा मास्टर, रियाजुदीन अंसारी आदि के साथ साथ सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »