
वाराणसी।कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डीएआरई) द्वारा वाराणसी में आयोजित G-20 के कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों (एमएसीएस) की बैठक में अन्तरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान- दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र के महानिदेशक श्री जीन बैले ने प्रतिभागिता करते हुए “सार्वजनिक-निजी कृषि अनुसंधान एवं विकास” विषय पर व्याख्यान दिया| अपने इस व्याख्यान में उन्होंने कृषि से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने में सार्वजनिक और निजी भागीदारी की भूमिका की चर्चा की |
साथ ही, उन्होंने G20 बैठक के “वन अर्थ,वन फैमिली, वन फ्यूचर” की थीम की सराहना करते हुए कहा, “दुनिया-भर से आये बुद्धिजीवी कृषि वैज्ञानिकों के विचारों का अद्भुत मंथन अनुसंधान एवं विकास की राह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा| अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इर्री) इस सम्मलेन में प्रतिभागिता कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और हम G20 बैठक के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तत्पर रहेंगे|
उनके व्याख्यान की प्रशंसा करते हुए उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि अनुसंधान के तहत सार्वजनिक और निजी भागीदारी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को उदहारण के रूप में अपनाने की बात कही|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal