कलश यात्रा में लगे भोलेनाथ के जयकारे
डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सोनभद्र नगर के मां शीतला धाम के पास स्थित दूग्धेश्वर महादेव मंदिर पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे से रुद्राभिषेक आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में उपस्थित शिव भक्तों ने रुद्राभिषेक किया। इसके पश्चात मंदिर समिति द्वारा शाम 4:00 बजे से नगर में
भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा दूधेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई और संपूर्ण नगर में भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पर जाकर सम्पन हुई। इस कलश यात्रा में शिव पार्वती के वेश में सजे कलाकार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। शोभा यात्रा के दौरान माताये एवं बहने सिर पर कलश धारण किए भगवान शिव के भक्तिमय गीत गाते हुए चल रही थी तो दूसरी ओर डीजे के भक्तिमय धुन पर युवा और युवतियों के पैर
थिरक रहे थे। इस कलश शोभायात्रा में नगर के सभी वर्ग के लोग भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए हाथों में भगवा ध्वज लिए गगनभेदी उद्घोष कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, संस्कृत विभाग के सदस्य दीपक कुमार केसरवानी, रामजी मोदनवाल, मनोज
सोनकर, मंगल केसरी, राजेश जायसवाल, किशोरी केसरी, पवन केसरी, गोविंद केसरी, सचिन कुमार गुप्ता, चंदन, प्रियांशु, हर्ष, नीरज अनिकेत, अमन, अनुराग अमित, विक्की, सोनू, मनोज केसरी, नंदलाल, अशोक, राजेश, प्रकाश, संतोष, बृजेश गोपाल, हरिहर, रिशु, उमेश केसरी, सरोज केसरी, संगीता गुप्ता, शालू केसरी, मंजू गिरी, चंद्रकला, कलावती, गुड़िया, सावित्री देवी सहित अन्य शिवभक्त कलश यात्रा में शामिल हुए।