डाला-सोनभद्र (जगदीश तिवारी)। स्थानीय नगर के चढाई पर भाजपा नेता शंभु सिंह गोंड़ की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें श्री शंभु सिंह गोंड़ ने बाबा साहब के अनमोल विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर मानते थे कि अच्छा दिखने के लिए मत जियो, बल्कि अच्छा बनने के लिए

जियो। क्योंकि इस दुनिया में महान प्रयासों से प्राप्त किया गया ही बहुमूल्य होता है और कुछ नहीं वहीं वक्ता गिरीश तिवारी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कार्य से सभी को अवगत कराते हुए कहा की बाबा साहब हमारे देश की ऐसी धरोहर हैं जिन्होंने केवल दलितों की ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के गरीब वंचित और शोषित समाज को न्याय दिलाने का काम किया बाबा साहब अंबेडकर भारत के आदर्श महापुरूष हैं। वहीं एबीवीपी द्वारा भी अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष कुंवर चतुर्वेदी,विभाग संगठन मंत्री अनिल, आकाश मिश्रा आशीष अग्रहरी नगर अध्यक्ष विवेक सिन्हा, संजय गोंड़, हिमांशु गुप्ता,रवि प्रकाश शर्मा सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal