प्रबंधन एकादश व जे सी सी के बीच मैच में जे सी सी विजई
शक्तिनगर, सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र ने सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया। यह मैच ककरी प्रबंधन एवं जेसीसी सदस्यों के बीच एकलव्य मैदान में आयोजित किया गया जिसमें जेसीसी एकादश विजयी रही । इस दौरान प्रबंधन

एकादश की टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक ककरी इंद्रजीत सिंह एवं जेसीसी एकादश की टीम का नेतृत्व शिवमुनि सिंह ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ककरी ने इस प्रकार के सद्भावना मैच के आयोजन को प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच में सद्भाव पूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन और स्पोर्ट्समैन स्प्रिट की प्रेरणा देता है जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । ककरी प्रबंधन एकादश की ओर से टीम में परियोजना अधिकारी सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं जेसीसी एकादश की ओर से जेसीसी में शामिल श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal