अनपरा।ऊर्जांचल स्थित डी ०ए ०वी ०स्कूल अनपरा में डॉ० भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जन्म दिवस सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर प्रत्येक दिन विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने डॉ० अम्बेडकर के जीवन एवं उपलब्धियों से संबंधित विषय पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी क्रम में आज छात्र/छात्राओं द्वारा जालियाँ वाला बाग काण्ड पर आधारित एक एकांकी का मंचन किया गया। वहीं कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा पंजाब का प्रसिद्ध नृत्य भांगड़ा प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ० अम्बेडकर भारतीय इतिहास में सदैव अमर रहेंगे। भारतीय संविधान की रचना में उनका सहयोग सराहनीय ही नहीं अविस्मरणीय रहेगा। उनके पद चिन्हों पर चलकर ही हमारे ये बच्चे राष्ट्र को विश्व में सफलता के शिखर पर ले जाएंगे।