ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। ग्राम पंचायत बुटबेढवा में लगने वाला बकरी बाजार की नीलामी आज दूसरी बार भी कागजी कोरम के अभाव में अधिकारी तहसीलदार बृजेश वर्मा ने स्थगित कर दिया। जिससे मौके पर आए ठेकेदारों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। नीलामी अधिकारी तहसीलदार बृजेश वर्मा ने मौजूद ठेकेदारों व ग्रामीणों के बीच बताया कि नीलामी के पूर्व ग्राम

पंचायत के द्वारा प्रमुख अखबारों में विज्ञापन व क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना देना महत्वपूर्ण है जो बीते 5 अप्रैल को भी पेपर में विज्ञापन का नहीं छापना व दूरभाष यंत्र से लोगों तक सूचना न पहुंचाए जाने के कारण स्थगित कर दिया गया था। अगली तिथि आज 13 अप्रैल को निर्धारित की गई थी

परंतु अखबार में विज्ञापन नहीं छापने के कारण आज भी नीलामी की प्रक्रिया स्थगित की गई है। वही ठेकेदारो ने अधिकारी को ही लापरवाही मान रहे हैं जब विज्ञापन जरूरी था तो क्यों नहीं छपवाया ठेकेदारो ने कहा कि संबंधित अधिकारी मनमाने ढंग से कर रहे कार्य हम सभी कोई काफी दुर से आए हैं समय धन दोनों की बर्बादी हुई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal