सर्वेश कुमार/संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र – बीते फ़रवरी माह में खनन अधिकारी द्वारा कोतवाली पुलिस को लिखित रूप से तहरीर देकर बिना परमिट के अवैध रूप से गिट्टी और बालू के ट्रैको को पार कराने को लेकर कार्यवाही की मांग की गई थी। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिसके क्रम में बीते 15 मार्च को सूचना मिली कि कुछ

लोग बिना परमिट के गिट्टी व बालू लदी ट्रकों को पार कराने का कार्य कर रहे हैं जिसके संबंध में 126/2023 धारा 147, 332, 353, 419, 420, 504, 3,7, 57उ०प्र०उप खनिज परिवहन नियमावली 1963 व 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम 3,5 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना अपराध शाखा में नियुक्त निरीक्षक राघवेंद्र सिंह द्वारा की जा रही थी उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा टीम गठित की गई जिसके पश्चात बीते 12 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा 7 आरोपियों को इको पॉइंट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के नाम सौरव सोनी उर्फ सनी उर्फ झारखंडी पुत्र विजय सोनी निवासी नगर उंटारी जनपद गढ़वा झारखंड उम्र लगभग 22 वर्ष, गंगासागर चौधरी पुत्र स्वर्गीय गोविंद चौधरी निवासी डाला नई बस्ती थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 33 वर्ष, दीपक सिंह पुत्र बच्चा सिंह निवासी डाला बाड़ी सेवासदन थाना चोपन जनपद सोनभद्र, आलोक सिंह उर्फ वीरेंद्र चौहान पुत्र धर्मु चौहान निवासी गोराही थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र सोनू उर्फ सोमराज यादव पुत्र स्वर्गीय वशिष्ठ यादव निवासी न्यू कॉलोनी राबर्टसगंज सोनभद्र आशीष कुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय देवनाथ चौहान निवासी गोइठहरी थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र, अनिल कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता निवासी लउला थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, क्राइमब्रांच, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी,
निरीक्षक शेषनाथ पाल, एसओजी प्रभारी, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश कुमार पटेल, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेमप्रकाश चौरासिया, का0 अजीत यादव एसओजी टीम जनपद सोनभद्र हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal