हिंडालको महान ने आदर्श गाँव बनाने हेतु आयोजित की ग्राम विकास कार्यशाला


सरपंच और पार्षदों के लिये आयोजित ग्राम विकास कार्यशाला में सरपंच और पार्षद हुये सम्मानित

सिगरौली।हिंडालको महान ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत स्थानीय लोगो का आर्थिक व सामाजिक विकास के साथ साथ ग्राम का विकास कैसे हो इस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बरगंवा जनपद पंचायत के पंचायत अध्यक्षा प्रमिला वर्मा समेत बरगंवा जनपद के पार्षदों ने भाग लिया,साथ ही मझिगँवा,घिंनहा गांव,पोखरा,धरसड़ा, गिधेर,बड़ोखर,ओड़गड़ी,सज़हर,जोबगढ,के सरपंचो ने भाग लिया।कार्यक्रम में हिंडालको महान द्वारा आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य हिंडालको महान व पंचायत विभाग के मद का सही उपयोग कैसे हो साथ ही दोनों मिलकर गांव को आदर्श गांव के लिये क्या मास्टर प्लान हो इस पर राकर्स क्लब में कार्यशाला आयोजित हुई ,कार्यक्रम में हिंडालको महान के परियोजना प्रमुख एस.सेन्थिलनाथ,मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी,पावर प्लांट हेड चंद्र शेखर सिंह ने कार्यशाला में भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की,साथ ही कार्यशाला में शामिल सरपंचों व पार्षदों का अंगवस्त्र व सम्मान पट्टिका देकर स्वागत किया।कार्यक्रम में कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ ने ग्रामीण व नगरी प्रतिनिधियों को अपने वार्डो व ग्राम पंचायतों को आदर्श वार्ड व आदर्श गाँव बनाने के लिये हिंडालको महान के सी.एस.आर.विभाग द्वारा पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया,और बताया कि विकास का अर्थ लोगों का आर्थिक सुधार और सरकारी योजनाओं का सभी वर्गों को बराबर लाभ कैसे मिले इस पर काम होना चाहिये,सी.एस.आर.विभाग शासन की योजनाओं की नाव में पतवार का कार्य करता जो जो साहिल तक पहुचने में मदद करेगा और लोगों के जीवन मे समृद्धि लाने का प्रयास करता रहेगा।
वही कार्यक्रम में मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ने गांवो में स्वच्छता पर जोर देते हुये कहा कि एक आदर्श गाँव बंनने के लिये स्वच्छता पर जोर सबसे ज्यादा देना चाहिए उन्होंने मेघालय राज्य के मॉलिंनॉन्ग
गांव व इंदौर शहर का उदहरण देते हुए स्वच्छता के मामले में एक मिसाल पेश कर रहे उदहारण प्रस्तुत किये ।कार्यक्रम में हिंडालको महान के पावर प्लांट हेड चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि देश को यदि विकसित देश के श्रेणी लाना है तो पंचायती राज ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना होगा।कार्यक्रम में सी.एस.आर.प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि हम हर दिन मेडिकल कैम्प का संचालन करने जा रहे हैं,यहां के बच्चे आधुनिक शिक्षा व शिक्षको के अभाव में स्कूलों का ड्राप आउट कम करने के लिए स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाने जा रहे हैं ,लड़कियो को मासिक चक्र के समय स्कूल आना न बंद हो इसके लिये मिडिल व हायर स्कूलो के लिये सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगा रहे हैं,लोग नौकरी के लिये हमारे पास आशा रखने के बजाय खुद का स्व रोजगार संचालित कर सके।कार्यक्रम का संचालन करते हुये सफल सरपंचों पर डॉक्युमेंट्री दिखाई।बीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि आम जनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये हमारा विभाग हर बेहतर प्रयास करता रहेगा।क्यो की हम जानते हैं कि ब्यक्ति का आर्थिक स्तर जब बढ़ता है तो सामाजिक स्तर स्वयं ही बढ़ने लगता है, इस आशा के साथ हम और आप मिलकर क्षेत्र का विकास की नई गाथा लिखेंगे। कार्यक्रम में आये सभी जन प्रतिनिधियों के प्रति सी.एस.आर.विभाग से विजय बैश्य ने आभार ब्यक्त किया। वही सरपंचों और पार्षदो ने कहा कि इस कार्यशाला से हम सब नई ऊर्जा लेकर जा रहे हैं और कल से ही ग्रामो व वार्डो का चहुमुखी विकास के लिये कार्य करना शुरू करेंगे। वही कार्यक्रम के सफल संचालन में धीरेंद्र तिवारी,शीतल श्रीवास्तव,खुशबू गुप्ता,प्रवीण श्रीवास्तव,देवेश त्रिपाठी लखपति साकेत,बेनी बैश्य,सरेहन लाल शाहू, नरेंद्र बैश्य,राम लालन,भोला बैश्य,प्रभाकर,अरविंद,जिया लाल,खलालू, संजीव बैश्य का विशेष योगदान रहा।

Translate »