गायत्री महायज्ञ मे विविध संस्कारो का हुआ आयोजन

कसया कला गांव में हो रहे गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

कर्मा-सोनभद्र (रोहित त्रिपाठी)। गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में कसया कला गांव में आयोजित पांच दिवसीय 09 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के चौथे दिन विविध संस्कारो का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय श्रद्धालु विविध संस्कार पुसवन संस्कार , नामकरण संस्कार, मुंडन,विद्यारंभ, उपनयन, मेधावी संस्कार कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ शामिल होकर संस्कार कराया। शांतिकुंज से आई विद्वत् टोली का नेतृत्व कर रहे कथावाचक गौरीश जी ने

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत संस्कार एवम हवन पूजन कराया। गायत्री महायज्ञ में पांच दिन अनवरत दोपहर एवम शाम को विशाल भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। महायज्ञ में मुख्य यजमान डा प्रसन्न पटेल के साथ चिंतामणि मिश्र, विजय पटेल,संजय सिंह, शशिकांत मिश्र, रमेश मौर्य, राजेश मिश्र,अभिमन्यु सिंह, जोखन सिंह, राम ललित सिंह, राजेश यादव, राधेश्याम सिंह द्वारा विशेष सहयोग

किया जा रहा है । महायज्ञ कार्यक्रम में पधारे विद्वान कथावाचक गौरीश जी द्वारा आध्यात्मिक गीतों,सद वाक्यों के साथ यज्ञ के महत्व एवम हिंदुओ के संस्कारों पर विस्तार से जानकारी दी गई । गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य संरक्षक बासुदेव यादव तथा वंश नारायण मौर्य, लालता प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा हवन पूजन, संस्कार कार्यक्रम में योगदान किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कि गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा 12 अप्रैल तक चलेगी। 12 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Translate »