रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जरहा के टोला चेतवा में रविवार की रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी पीछे बैठा युवक भी घायल हो गया।जानकारी के अनुसार जरहा ग्राम पंचायत के चेतवा निवासी रामलगन(30) पुत्र सूरज प्रसाद अपने दोस्त रुंजन(25) पुत्र मुन्ना के साथ रविवार की रात रिहंद जलाशय की ओर से वापस अपने घर जा रहे थे तभी चेतवा से राजो जाने वाले रास्ते मे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिसमे रामलगन का सर सड़क किनारे पड़े पत्थर से जा टकराया और वह बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को रिहंद चिकित्सालय ले गयी जहा जांच के बाद डाक्टरो ने बाइक चालक रामलगन को मृत घोषित कर दिया वही पीछे बैठे रुंजन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चालक हैलमेट नही पहना था अगर हैलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal