नगर निकाय अधिसूचना जारी होते ही उतारे गए होल्डिंग पोस्टर

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। तुरंत ही चुर्क नगर पंचायत में लगे प्रचार प्रसार से लेकर राजनीतिक दलों की होर्डिंग पोस्टरों को हटाने शुरू कर दिए। डीएम के निर्देश पर टीमों ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात रही। सभी नगर पंचायत क्षेत्र में अधिकारियों के निर्देशन में देर शाम तक प्रचार सामग्री को हटाने का सिलसिला चलता रहा। हालांकि सूचना विभाग द्वारा लगाए गए सरकारी योजनाओं के बैनर पोस्टर नहीं हटाए जाएंगे। डीएम ने अधीनस्थों को 48 घंटे के अंदर सभी प्रकार की प्रचार सामग्री

को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में कुल दो चरणों में चुनाव होगा। जनपद में दुसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन होंगे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल को नाम वापसी होगी। 28 अप्रैल को प्रतीक चिन्ह् आवंटित होंगे। जबकि मतदान 11 मई को होगा। इसके बाद 13 मई को मतों की गणना के बाद निकाय चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। निकाय चुनावों के लिए इससे पूर्व आरक्षण को अंतिम रूप दे दिया गया था। डीएम के निर्देश पर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। फिलहाल सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर अपील या समर्थन हॉर्डिंगों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं जिसका पालन करते हुए नगर पंचायत चुर्क के कर्मचारियों ने सभी प्रचार बैनर पोस्टर हटा दिए हैं

Translate »