धूमधाम से मनाया गया ईस्टर का त्योहार

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा असनाबांध में ख्रीस्त ज्योति ईश मंदिर में रविवार प्रात: 9 बजे प्रभु का पुनरुत्थान का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का अगुवाई पुरोहित फादर सुनील के मौजूदगी में की गई। उसके बाद प्रभु के प्रति समर्पण भाव से प्रार्थना पूरी की गई। फादर ने कहा कि प्रभु

यीशु के पुनरूत्थान पर विश्वास ही मसीहियों की पहचान है। ईस्टर आशा का त्योहार है। ईस्टर हमें विश्वास दिलाता है कि मृत्यु के बाद भी हम पुनर्जीवित होंगे। फादर ने बाइबिल का पाठ किया सभी विश्वासियों को ईस्टर संडे की बधाई भी दी। मिस्सा अनुष्ठान कराया गया। इस अवसर पर प्रभु का गीत

गाया गया तथा परम प्रसाद का वितरण किया गया। उसके बाद चर्च परिसर में मौजूद माता मरियम की गोरेटो के पास जाकर प्रार्थना किया और बताया कि माता मरियम की प्रतिमा से बहुत ही अच्छी खुशबू आ रही जिसकी पुष्टि चर्च परिसर में रह रहे लोग व स्थानीय लोग ने भी की है और ये भी कहा की यहाँ पर

सच्चे मन से प्रार्थना करने पर लोगों को चंगाई भी मील रही है इस खबर की भनक लगते ही कई जगह से लोग यहां विनती प्रार्थना करने आ रहे हैं। नाच गाने के साथ एक दूसरे को ईस्टर की बधाई दी। सिस्टर ग्रेस लिली ,पुष्पा ,अंजलि ,तेलेश्फोर टोप्पो, इगनासूस, अमर, आनंद, पुष्पा तिग्गा, सुनिल लकडा , लकडा सर, सीमा, दीपा मिंज, ललित करकेटा, प्रीतम, मधु, संगीता, रोशनी आदि शामिल रहे।

Translate »