जिला कारागार मे दो दिवसीय योग आयुर्वेद ध्यान शिविर का हुआ शुभारंभ

  • धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान संयोजक योग गुरु रहे आचार्य अजय कुमार पाठक
  • सहयोगी झारखंड के प्रदेश प्रभारी अंशिका सहप्रभारी अनामिका भी कार्यक्रम में किया शिरकत

गुरमा-सोनभद्र । धन्वंतरि पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान एवम गुरमा जेल प्रशासक के सहयोग से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 8 अप्रैल से 9 अप्रैल तक दो दिवसीय योग महोत्सव का शुभारंभ हुआ। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान

संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक महाराज और संस्थान झारखंड की प्रदेश प्रभारी एवं सहप्रभारी अंशिका अनामिका द्वारा जिला कारागार परिसर में बंदियों को तरह तरह के योग, आयुर्वेद, ध्यान एवम सठकर्म इत्यादि विधियों को दिखाते हुए सिखाया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित

कर मुख्य अतिथि सोनभद्र पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी ने किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव और कार्यक्रम का संचालन अशोक यादव ने अपने मधुर वाणी से कार्यक्रम संवारा और कहा कि विश्व की वैश्विक माहवारी ने योग गुरु अजय पाठक जी ने हर कोरोना हॉस्पिटल में हजारों हजारो मरीजो को

योग और आयुर्वेद से रोगमुक्त कर जीवन दान दिया ।
सर्व प्रथम योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक के नेतृत्व में योग आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा विधियों से बंदियों को ताकतवर कारागार परिसर में स्वास्थ्य तरिके से रहने की दिनचर्या एवं आयुर्वेद के सिध्दांत पर बताया गया और साथ ही साथ विभिन्न प्रणायाम में कपाल भांति, अनलोम विलोम, सूर्य नमस्कार दण्ड बैठ सिखाया इसी के साथ झारखंड की ‌अंशिका, अनामिका ने शरीर के शुद्धि क्रिया के लिए संठकर्म विधियों को भी कर बन्दियों को नाड़ीशोधन क्रिया करके दिखाया । जिसे सभी बंदियों ने सभी योग आयुर्वेद ध्यान प्राकृतिक चिकित्सा विधियों का योग क्रिया के साथ अनुश्रवण भी किया । उक्त अवसर मुख्य जिला कारागार सभी स्टाफ के साथ मुख्य रूप से जगदम्बा प्रसाद दूबे जेलर शशांक पटेल, गौरव कुमार यूनिस खान इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »