सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।स्कूल चलो अभियान के तहत आज जिलाधिकारी एस राजलिंगम रामनगर के वाजिदपुर और पीएसी तिराहा स्थित मलिन बस्तियों में गये।
मलिन बस्ती में स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के माता-पिता से बात की और उनका नाम स्कूल में लिखवाने के लिए मौके पर सम्बन्धित अधिकारी को दिया। इन बस्तियों में स्कूल में एडमिशन नहीं कराये बच्चों की जानकारी पर सम्बन्धित क्षेत्र के स्कूल के हेड मास्टर को चार्जशीट देने का निर्देश देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्वयं स्कूल चलो अभियान में छूटे हुए बच्चों को एनरोलमेंट करके आज ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
मलिन बस्तियों में राशन कार्ड न बने होंने की जानकारी पर उन्होंने डीएसओ को निर्देशित किया कि आज ही वहां के लोगों के राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही शुरू की जाय।