हैंडपंप के पास गंदा पानी जमा होने से हो रही परेशानी

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के सलैयाडीह मे नाली जाम से हैंडपंप के पास पानी इकट्ठा हो रहा है जिससे लोगों को भारी फजीहत हो रही है। ये हाल है सलैयाडीह जामा मस्जिद के पास का जहाँ बीते कई दिनों से पानी जमा हो रहा । जिसका मुख्य वजह है रांची-रीवा मार्ग के सडक के बगल में नाली की पटीया टुट गया है जिससे नाली मिट्टी से भर गया है जामा

मस्जिद के बगल में नया मकान बन रहा है और मकान में मिट्टी भरने का कार्य चल रहा था नाली की पट्टीया के उपर से कई बार ट्रैक्टर गुजरा जिससे पट्टीया कमजोर होकर टुट गया और सारा मिट्टी नाली पर गिर गया और नाली जाम हो गयी। इसके चलते नालियों का पानी नहीं बह रहा है। जिससे हैंडपंप के पास गंदगी होती जा रही है जिसकी साफ-सफाई नहीं होने के कारण नालियों की गंदगी मस्जिद आने जाने वाले लोगों को गंदे कीचड़ व पानी में से बदबू आने लगी है। वही दुकानदार शाहरुख़ ने बताया कि हमने अपने माध्यम से ग्राम प्रधान व पत्रकारों को भी सूचित किया। पानी की निकासी नहीं हो रही है हैडपंप मै रोजाना सैकड़ों लोग पानी पीते हैं। जहाँ अब हैंडपंप के पास में ही पानी जमा हो रहा जिससे बदबू और किडे, मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं जिसकी साफ-सफाई कराने की मांग ग्रामीणों ने की है।

Translate »