बीजपुर(सोनभद्र) म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के दर्जनों परिषदीय विद्यालयों का दौरा कर विद्यालय से गायब रहते हुए घर बैठे वेतन उठाने वाले टीचरों पर कार्रवाई के लिए एबीएसए देवमणि पांडेय ने बुधवार को बीएसए को पत्र भेज कर महकमे में हड़कम्प मचा दिया। बीईओ श्री पांडेय ने बताया कि लीलाडेवा कम्पोजिट विद्यालय से तीन टीचर गायब मिले तो स्कूल में बच्चों की संख्या बहुत कम पायी गयी।कम्पोजिट विद्यालय धरतीडॉड में एक टीचर गायब मिले तो प्राथमिक विद्यालय नधिरा नवटोला में एक शिक्षक अनुपस्थिति पाए गए।कम्पोजिट विद्यालय महुली में बगैर सूचना धर्मेंद्र यादव चार दिन से गायब पाए गए। प्राथमिक विद्यालय झिल्ली महुआ,कम्पोजिट विद्यालय सिंदूर में सभी शिक्षक उपस्थिति पाए गए। बीईओ ने बताया कि गायब टीचरों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए सोनभद्र को पत्र भेज जांच रिपोर्ट सौंपी दी गई है। बुधवार को बीईओ के आकस्मिक दौरे से क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में तैनात टीचरों में हड़कम्प मचा रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal