रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में सत्र 2023 से एनसीसी अर्थात नेशनल कैडेट कोर का शुभारंभ किया जा रहा है। इसकी अनुमति संबंधित विभाग से प्राप्त हो गई है। लंबे प्रयास के बाद इस सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। बच्चों एवं अभिभावकों में उमंग एवं उत्साह का संचार देखा जा रहा है। कक्षा नौवीं के छात्र आशीष पांडे का कहना है कि मुझे एनडीए की तैयारी करनी है फौज में सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करना मेरा मकसद है एनसीसी मेरे जैसे विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। सौरभ सिंह भी एनडीए के माध्यम से सैन्य अधिकारी बनकर देश की रक्षा करना चाहते हैं। उनके जैसे अनेकानेक विद्यार्थियों के लिए एनसीसी का आना अत्यंत लाभप्रद माना जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने बताया कि एनसीसी विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करेगा। एनडीए, सीडीएस, एवं अन्य सैन्य क्षेत्रों की प्रतियोगिताओं में एनसीसी प्रशिक्षित विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है। प्राचार्य श्री राजकुमार ने बताया कि एनसीसी सैन्य क्षेत्रों में जाने का द्वार है यह विद्यार्थियों में अनुशासन,देश भक्ति, इमानदारी, बहादुरी आदि श्रेष्ठ गुणों का संचार करने में सहायक साबित होगा। इस क्षेत्र में स्काउट गाइड के साथ साथ एनसीसी युक्त इकलौता विद्यालय डीएवी रिहंदनगर हीं है। हमारे यहां के अनेक विद्यार्थी सैन्य क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे हैं।अब इसकी संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी।