गुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जेपी एसोसिएट्स गुरमा के बी आई एस सुरक्षा गार्डों का पिछले छः माह से भुगतान न मिलने के कारण 1, अप्रैल से ही जेपी एसोसिएट्स गुरमा के कार्यालय पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई जिससे बी आई एस सुरक्षा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बंध में बी आई
एस सुरक्षा गार्ड ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि जेपी एसोसिएट्स गुरमा और चुनार में भी सभी बी आई एस सुरक्षा कर्मचारियों ने 1 अप्रैल से ही छः माह से भुगतान न मिलने के कारण सभी सुरक्षा गार्ड अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन पांच दिन बाद भी कोई पहल नहीं हुई है। जिससे सुरक्षा कर्मचारियों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं वहीं बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ तमाम परिवार आर्थिक अभाव के कारण स्वास्थ्य समास्याओं से भी जुझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में भी जेपी एसोसिएट्स के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की । इस सम्बंध में बी आई एस सुरक्षा कर्मचारियों ने शासन प्रशासन समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर अविलंब बकाया भुगतान कराने की मांग किया है।