अनपरा परिक्षेत्र के श्याम भक्तों द्वारा आज भव्य श्री श्याम निशान पदयात्रा निकाली

ढोल नगाड़े की थाप पर बाबा के भजनों से क्षेत्र श्याममय हो उठा।

श्याम सेवा मंडल रेनूसागर के सदस्यों द्वारा यात्रा में शामिल सभी यात्रियों पर गुलाब की वर्षा कर उनका स्वागत किया

सोनभद्र।अनपरा परिक्षेत्र के श्याम भक्तों द्वारा आज भव्य श्री श्याम निशान पदयात्रा निकाली गई। यात्रा से पूर्व भारी संख्या में एकत्रित भक्तों द्वारा त्रिलोकी नाथ मंदिर पर पहले भजन और कीर्तन किया गया उसके बाद रथ पर विराजमान बाबा श्याम की आरती की गई।
अनपरा में पांचवी यात्रा के शुभारंभ पर खाटू श्याम नरेश की जयकार के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा ।सुनील बंसल, पंकज केडिया, मनीष गोयल के नेतृत्व में पदयात्रा में शामिल भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने खाटू नरेश श्याम बाबा की छवि से अंकित झंडे ले रखे थे।
ढोल नगाड़े की थाप पर बाबा के भजनों से क्षेत्र श्याममय हो उठा। रंग-बिरंगे ध्वजों और परिधानों से राजस्थान की संस्कृति जीवंत हो उठी। जगह जगह श्रद्धालुओं पर स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और कई स्थानों पर जलपान कराया गया। नृत्य और गीतों से माहौल पूर्णतया भक्तिमय हो गया.सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु स्थानीय पुलिस के साथ मनीष अग्रवाल, अमित गोयल, सुमित गोयल , अमित मित्तल, रोहित गोयल, गौरव खंडेलवाल मुस्तैद रहे।
यात्रा का समापन श्री श्याम सेवा मंडल रेनू सागर में किया गया। वहां पर प्रमुख झंडे को मंदिर में अर्पित करने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने निशान स्वरूप झंडे को भगवान के समक्ष प्रस्तुत कर ससम्मान उसे लेकर अपने घरों के लिए प्रस्थान किया। यात्रा के आयोजन में मंतोष तिवारी , संजय केसरी, लवली बंसल का सराहनीय योगदान रहा।
श्याम सेवा मंडल रेनूसागर के सदस्यों द्वारा यात्रा में शामिल सभी यात्रियों पर गुलाब की वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। भक्ति भावना से भाव विह्वल महिलाओं और पुरुषों द्वारा श्याम बाबा के गीतों पर देर तक नृत्य करने के उपरांत मंदिर में आरती की गई।
अंत में सभी श्रद्धालुओं अग्रवाल धर्मशाला में प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया .

Translate »