रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली और जलजलिया टोले में शुक्रवार शाम आँधी पानी और ओला वृष्टि से किसानों की खेत मे खड़ी पड़ी फसल साग सब्जी सहित सब कुछ बर्वाद हो गए। तेज आंधी के कारण आधा दर्जन बिजली के जर्जर तार पोल उखड़ कर सड़क पर बिखर गए। टोले में कई पेड़ टूट कर धराशाही हो गए। टोले के किसान किशुन बिहारी, हृदय नाथ, दयाराम, लक्ष्मण यादव, गंगाराम यादव, रामशकल यादव, सुग्रीव यादव, रमेश यादव, रामसुमेर यादव, भारत लाल यादव, देवजी, अशोक कुमार, लक्ष्मी नारायण सहित अनेक किसानों ने बताया कि खेत मे पड़ी और खड़ी गेहूं की फसल, आम, महुआ, साग सब्जी, टमाटर, खपरैल का घर सहित गरीबों की कमाई ओला पड़ने से बर्वाद हो चुकी है।
तेज आंधी के कारण गाँव मे आधा दर्जन बिजली के पोल और तार टूटने से बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो चुकी है। इलाके में दर्जनों गिरे पड़े पेड़ बर्वादी की कहानी खुद बयां कर रहे हैं। खेत मे गिरे बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर से लगता है तवाही का मंजर कुछ देर था जो सब कुछ तहस नहस कर चला गया है। पीड़ित किसानों सहित ग्राम प्रधान जुकमुनिया देवी ने क्षेत्रीय लेखपाल सन्तोष कुमार यादव सहित इंस्पेक्टर क्राफ्टकटिंग सोनभद्र शैलेश तिवारी को फोन कर आपदा में बर्वाद वस्तुओं की जानकारी देकर तत्काल मौका मुआयना करने और आपदा राहत कोष से सहायता दिलाने की मांग की है।