
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने बुधवार की सुबह दहेज प्रतिषेध अधिनियम के आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।जानकारी के अनुसार विगत रविवार की रात जरहा गांव के राजो टोले में विवाहिता इमराना खातून का शव घर के ही पास कुएं में मिलने के बाद विवाहिता के पिता लतीफ शेख ने पति इबरार खान पुत्र स्व.मुबारक खान व सास वहिदुल निशा पत्नी स्व.मुबारक खान पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि पति व सास द्वारा मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और मारपीट की जा रही थी घटना वाले दिन भी मेरी बेटी की पिटाई की थी।कुएं से शव को निकालने के बाद उसके ऊपर कई जगह चोट के निशान देखे गए थे।विवाहिता के पिता ने अपनी बेटी को मारकर कुएं में फेंक देने का भी आरोप लगाया मंगलवार को तहरीर मिलने के बाद हरकत में आयी पुलिस छानबीन में जुट गयी बुधवार की सुबह दोनो मां बेटा गिरफ्तारी से बचने के चक्कर मे भागने की फिराक में थे तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal