बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चलाए जा रहे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में मंगलवार को बभनी पुलिस ने दो अंतरप्रांतीय चोरों को बाइक व सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि बभनी कस्बे में संचालित मोबाइल दुकान से 21/22 मार्च को दुकान की छत तोड़कर मोबाइल फोन व एसेसरीज चुरा लिए थे । इसके पूर्व अलग-अलग थाने से बाईक भी चोरी किए थे। उन्होंने बताया कि मुखबिर के जरिए पता चला कि दो लोग चोरी की बाइक

लेकर छत्तीसगढ़ भागने के फिराक में हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक आर एस शर्मा अपने टीम के साथ निकल पड़े जैसे ही मगरमाड़ बड़ा देव के तिराहे पर पहुंचे कि दो लोग मोटरसाइकिल लेकर आते दिखाई पड़े पुलिस को देखते ही लोग भागने के चक्कर में पड़े लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले आई पूछताछ के दौरान अपना नाम राम दिहल प्रजापति पुत्र राम करन निवासी नेमना था बीजपुर व लखनलाल पुत्र दादूराम प्रजापति निवासी जनकपुर छत्तीसगढ़ बताया और दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया दोनों के पास से तीन मोबाइल एक घड़ी और दो बाईक तीन ब्लूटूथ तथा राउटर बरामद किया उपनिरीक्षक शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व राम दिहल चोरी के मामले में जेल जा चुका है और इससे पूर्व गांजे के मामले में भी सजा काट चुका है। गिरफ्तार करने में हेड कांस्टेबल भरत यादव भईयालाल जय प्रकाश भी शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal