1139 करोड़ का बजट हुआ क्षेत्र पंचायत से पास

क्षेत्र पंचायत की बैठक में कोई विभाग के नही पहुचे अधिकारियों पर निंदा प्रस्ताव पारित

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- मंगलवार को कोन ब्लाक के प्रमुख कक्ष में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मनरेगा योजना के तहत 1139 करोड़ का प्रस्ताव पारित हुआ वही ग्राम प्रधान अध्यक्ष सुजीत कुमार द्वारा सदन को बताया गया कि पंचायत विभाग के अलावा कोई भी विभाग कोन ब्लाक की बैठक में नही आता है जिससे उपस्थित सभी सदस्यों ने

अनुपस्थित सभी अधिकारियों को निंदा प्रस्ताव पारित किया वही क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में कार्य कराने का प्रस्ताव दिया वही प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने कोन ब्लाक बने दो साल बीत गए और स्थाई भवन नही बना जिससे कोई भी बैठक ब्लाक में नही सम्प्पन्न हो पाता है ग्राम प्रधानों ने बैठक में पुराने भुकतान का मुद्दा उठाया ग्राम प्रधानों का कहना है कि हम लोग से तत्काल कह

कर कार्य करा लिया जाता है लेकिन जब भुकतान की बारी आती है तो ग्राम विकास अधिकारी कार्य योजना या अन्य तरह की बात करने लगते है जिससे ग्राम प्रधानों ने रोष ब्याप्त किया वही ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र रूबी मिश्रा द्वारा सबकी समस्या का तत्काल समाधान का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी गुरु चरण श्रीवास्तव को दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य लाल बहादुर, ग्राम प्रधान विदेश कुमार, सरफराज अहमद, शोभनाथ, बंशीधर, राजकेश्वर, संजय पासवान, अजय सिंह, संजय यादव, गुड्डू गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे वही बैठक का संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह ने किया।

Translate »