कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत महिउद्दीनपुर में गुरुवार की दोपहर रहस्यमई परिस्थितियों में डेढ़ बीघा अरहर की फसल जलकर खाक हो गई।पीड़ित किसान रविशंकर कमलापुरी पुत्र जानकी साह निवासी महिउदीनपुर ने बताया की डेढ़ बीघा अरहर का फसल

खेत से काटकर खलिहान में रखा हुआ था उसी बीच हम दोपहर भोजन के लिए घर चले गए और कुछ समय बाद भोजन के उपरांत जब खलिहान में पहुंचे तो देखा कि फसल से आग की लपटे निकल रही वही स्थिति देख शोर किया तो कुछ लोग मौके पर पहुंचे लेकिन आग पर काबू पाने में नाकामी हासिल हुई और देखते ही देखते सारा फसल जलकर खाक हो गया।घटना कैसे हुई और किन परिस्थितियों में हुई इसकी जानकारी अभी तक नही हो सका है।वही उक्त पीड़ित किसान ने उचाधिकारियो का घटना की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित मुआवजे की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal