ओबराडीह साधन समिति अध्यक्ष पद का चुनाव गहमागहमी के बीच हुआ संपन्न

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। गहमागहमी के बीच अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ इस बीच कूल नौ लोगों ने मतदान किया।  जिसमें 5 मत प्राप्त करने पर समर प्रताप सिंह को विजई घोषित कर पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। बताते चलें कि अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया था जिसमें समर प्रताप सिंह ने

अपने प्रतिद्वंदी राजकुमार गुप्ता को एक मत से पराजित कर विजय हासिल की। इस एकमत को लेकर काफी माहौल गरम हो गया था स्थितियां बिगड़ती देख शाहगंज थाना प्रभारी संजय पाल ने अपने उच्च अधिकारी को सूचित किया। सूचना पर सीओ घोरावल मौके पर पहुंचे और तब जाकर मतदान संपन्न हुआ। इस बीच दोनों तरफ के तनाव को देखते हुए एसडीएम

घोरावल व अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई एसडीएम घोरावल के आने के उपरांत वीडियो रिकॉर्डिंग कराते हुए मतगणना प्रारंभ हुई। इसी बीच मतगणना के दौरान मतपत्र फाड़ने का भी मामला सामने आया। इस संबंध में सीओ घोरावल व पीठासीन

अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान एक प्रत्याशी द्वारा मतपत्र को फाड़ दिया गया है और उनको हिरासत में ले लिया गया है और उनके ऊपर कानूनी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Translate »