सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के प्रखर समाजसेवी एवं सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव अपने पूर्व घोषित सूचना अनुसार शुक्रवार को रार्बट्सगंज नगर स्थित पुराने अस्पताल परिसर में भूख हड़ताल कर बैठ गये। इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों से संबंधित अपनी पुरानी माँगों को दोहराते हुए नगर वासियों को स्वास्थ व्यवस्था के लिए तत्काल नगर में 24 घंटे आस्पताल संचालित किए जाने के लिए सीएमओ को मांग पत्र देते हुए कहा कि जब तक अस्पताल का संचालन नहीं होगा तब तक मैं अनशन पर बैठा रहूंगा। बताते चलें कि ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव पुराने छात्र नेता रहे हैं और कई बार जन समस्याओं को लेकर आमरण एवं सांकेतिक
भूख हड़ताल कर चुके हैं। 60 वर्षीय श्री श्रीवास्तव पूर्व में वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार भी रहे हैं। वे शुगर के मरीज भी है। ऐसी स्थिति में उनके भूख हड़ताल पर बैठते समय सामाजिक एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोग उनको समर्थन देते नजर आए। मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी अनशन स्थल पर पहुंच गए और उनके साथ अनशन पर बैठ गए। अपने संबोधन में से श्री त्रिपाठी ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के साथ कदम से कदम मिलाकर उनकी मांग का समर्थन करती है और संबंधित अधिकारियों से तत्काल अस्पताल का संचालन कराए जाने की मांग करती है। सोनभद्र जिला चिकित्सालय के सीएमओ ने अपने कुछ अधिकारियों से श्री श्रीवास्तव की बात कराई अधिकारियों के तत्काल अस्पताल शुरू करने के आश्वासन के बाद श्री ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव जी ने तमाम लोगों के विशेष आग्रह पर अपना अनशन छोड़ने के लिए तैयार हो गए। डिप्टी सीएमओ ने उन्हें जूस पिलाकर उनका अनशन छुड़वाया और स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव को लिखा हुआ पत्र श्रीवास्तवजी को सौंपा। धरना स्थल पर सोनभद्र विकास मंच के पदाधिकारी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, प्रांजल श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे l