खड़ंजा ईट प्रधानपति को घर ले जाने पर ग्रामीणों का विरोध

पूर्व प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी को दिया सूचना

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। ग्राम पंचायत खरौंधी में बोदार पोखरा से रामनिहोरा के घर तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है उक्त सड़क पर पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 3 किलोमीटर में ईट का खड़ंजा बिछाया गया था ।

जिस पर बुधवार को कार्यदायी संस्था पक्की निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया जिस पर प्रधान पति कमलेश बियार ने उक्त सड़क पर लगे ईट अपने घर ले जाने लगे जिस पर वहां पर मौजूद ग्रामीण सिकन्दर ने इसका विरोध किया जिस पर ग्राम प्रधान पति ने उक्त विरोध का नजरअंदाज करते हुए टैक्टर से उक्त ईट घर ले गए जिस पर ग्रामीणों ने यह जानकारी पूर्व

प्रधान जफर हुसेन को दिया वही मौके पर पहुचे पूर्व प्रधान ने ईटा ले जाने का विरोध किया और उक्त ईट को नीलाम करने की प्रकिया भी ग्रामीणों को बताया जिस पर पूर्व प्रधान ने यह जानकारी खण्ड विकास अधिकारी गुरु चरण श्रीवास्तव व ग्राम विकास अधिकारी पंकज मौर्या को दिया। जिस पर ग्राम विकास अधिकारी पंकज मौर्या ने बताया कि यह जानकारी

मिली है हमने प्रधान पति को तत्काल ईट ले जाने पर रोक लगाई है और पूरे ईट को इकठ्ठा कर नियमानुसार ग्राम पंचायत में सूचना कर नीलाम कराई जाएगी। वही ग्रामीणों ने कई टैक्टर ईट लेजाने पर विरोध प्रर्दशन भी किया। मौके पर नागेंद्र,गन्धर् उरांव,सत्य प्रकाश,जय प्रकाश,रामकेश,आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Translate »