अवैध तरीके से डंप किया बालू को वन विभाग ने किया सीज

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज सोनभद्र वन रेंज के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व झारखंड के बॉर्डर पर कनहर नदी के किनारे बसा बैरखड ग्राम पंचायत में प्रतिदिन रात्रि को कनहर नदी से अवैध बालू का खनन करके परिवहन का धंधा जोरों पर चल रहा है इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पहुंचे वन रेंजर इमरान खान ने चकबैरखड ग्राम पंचायत में शंभू चेरो व प्रमोद के घर के पास से लगभग 20 घन मीटर अवैध बालू को सीज करते हुए रेंज ऑफिस पर बालू को उठाकर ले गए तथा अज्ञात के खिलाफ 5/ 26 वन उपज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज की है।

गौरतलब है कि जहां शासन-प्रशासन जंगल से अवैध बालू, बोल्डर का खनन व परिवहन रोकने के साथ-साथ पेड़ों की कटान पर अंकुश लगाने के लिए कटिबद्ध है,वहीं बालू बोल्डर, सोलिग व पेड़ के कटान करने वाले माफिया पूरी रात कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन, जंगल में पहाड़ों से अवैध बोल्डर ,सोलिग के साथ-साथ जंगलों में इमारती व कीमती पेड़ों का कटान करने में बाज नहीं आ रहे हैं जिससे ये माफिया राजस्व का क्षति पहुंचाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रदूषित कर रहे हैं। इसी क्रम में वन रेंजर इमरान खान ने बताया कि बीती रात कनहर नदी से बालू खनन व परिवहन की

शिकायत मिलने पर रात्रि भ्रमण करके, रोकने का प्रयास कर ही रहा था कि बैरखड ग्राम पंचायत के अंतर्गत चक बैरखड ग्राम पंचायत निवासी शंभू चेरो व प्रमोद के घर के पास से अवैध बालू का भंडारण देखें मौके पर बालू से संबंधित ऑफिस में उठाकर मंगा लिया गया है तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ 5/26 वन उपज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है रेंजर ने यह भी कहा कि किसी भी सूरत में वन उपज को इन माफियाओं के द्वारा परिवहन व कटान, खनन नहीं होने दिया जाएगा इस मौके पर वन सर्वेश सिंह दिलीप सिंह सुनील कुमार सूबेदार भार्गव शंभू इत्यादि लोग मौजूद थे

Translate »