प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल नल योजना से बंचित बीजपुर गाँव

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल नल योजना(नमामि गंगे)का लाभ बीजपुर वासियो को नही मिल पाएगा। शुद्ध पेयजल की सप्लाई शुरू होने के बाद भी बीजपुर के ग्रामीण पानी की किल्लत से ही जूझते रहेगें। सोमवार को जब यह खबर ग्रामीणों को मिली तो प्रधानपति विश्राम सागर के साथ नमामि गंगे का कार्य करा रही संस्था जीपीबीआर के ऑफिस पर पहुंच गए और उक्त परियोजना से बीजपुर ग्राम पंचायत का नाम हटाने की जानकारी लेनी चाही तो प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत बीजपुर का नाम सूची में नही है इसलिए यहां काम शुरू नही हो पाया है। बताया कि हमे कार्य करने के लिए जो नक्शा मिला है उसमें बीजपुर ग्राम पंचायत का नाम ही नही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम बाजार के श्रीराम चौक पर बैठक कर सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना से बीजपुर ग्राम पंचायत का नाम हटाए जाने का विरोध किया तथा तय किया कि एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एडीएम नमामि गंगे सोनभद्र आशुतोष दुबे से मिल कर समस्या से अवगत कराएगा।ग्राम प्रधान दशमती गुप्ता ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना से हर घर जल नल की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है लेकिन ग्राम पंचायत का नाम ही उक्त परियोजना में न होना चिंता का विषय है।वरिष्ठ समाजसेवी एवं बीडीसी उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पेयजल की समस्या से जूझ रहे रहवासियों के लिए उक्त परियोजना वरदान साबित हो रही थी लेकिन अचानक कार्यदायी संस्था द्वारा कहा गया कि बीजपुर ग्राम पंचायत का उक्त परियोजना में नाम ही नही है यह चिंता का विषय है अगर आगामी दिनों में नमामि गंगे परियोजना से बीजपुर ग्राम पंचायत का नाम नही जुड़ा तो करीब 11 हजार की आबादी वाले लोग पानी के बूंद बूंद के लिए तरसेगी।इसबाबत एडीएम नमामि गंगे आशुतोष दुबे ने कहा कि बीजपुर में पहले से ही जलनिगम की परियोजना काम कर रही है बावजूद अगर उसके संचालन में कोई दिक्कत आरही होगी तो उस गाँव को भी हम हर घर नल जल योजना में शामिल करेगें कोई भी गाँव छोड़ा नही जाएगा सभी को इस परियोजना का लाभ मिलेगा।

Translate »