
अनपरा सोनभद्र।महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर एडीएम एवं अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ पिपरी ने पीस कमेटी की मीटिंग किया।एडीएम वित्त एवं राजस्व सहदेव मिश्रा एवं एडिशनल एसपी कालू सिंह के मार्गदर्शन मे पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व मे अनपरा थानाध्यक्ष नागेश सिंह,रेनुसागर चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह के मौजूदगी मे पीस कमिटी की मीटिंग किया गया। इस मीटिंग मे 14 मार्च को निकलने वाले महावीरी झंडा शोभा यात्रा के रूट के बारे में जानकारी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि उस दिन रोड पर किसी तरह के वाहन ना लगने दे ताकि किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति ना बने। मीटिंग मे साफ सफाई , जुलूस में अग्निशमन ,एंबुलेंस एवम जल की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के द्वारा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए इसके लिए विभागों को कहने की बात की गई। महावीरी झंडा शोभायात्रा अनपरा बाजार में महावीर चौक से,डीह बाबा रोड, अनपरा कालोनी, काशीमोड,बीना रोड़, औडी मोड ,रेनुसागर से अनपरा बाजार पहुंचेगा। इस महाकुंभ में भारी संख्या में पुलिस बल महावीरी झंडा शोभायात्रा के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित तेरह सौ वालिंटियर के देखरेख में 20 से 25 हजार की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। मीटिंग में महावीरी झंडा शोभायात्रा के सुरक्षा के मद्देनजर विजली व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया गया कि 14 मार्च को 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक लाइन बंद रहेगा।इस अवसर पर जगदीश बैसवार,आर डी सिंह,विश्राम बैसवार, गोपाल गुप्ता, कृष्णा सिंह,प्रमोद शुक्ला,मुन्ना प्रधान,विशाल दुबे,राजेश गुप्ता,अयूब खान,सहजाद अली,रवि सिंह कंग,कुंदन सिंह,प्रदीप नितेश सिंह चौहान ,रतन गुप्ता गैबी यादव,देवीशरण यादव,नागेंद्र यादव,नगर निगम अनपरा के अधिकारी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal