सोनभद्र। दिनांक-11.03.2023 वादी मंगल पाल पुत्र स्व0 डांगर पाल, निवासी पेढ़, थाना घोरावल द्वारा दिनांक 05.03.2023 को अपने पुत्र अनुराग पाल उम्र 09 वर्ष के अपहरण के सम्बन्ध में इन्द्रजीत यादव, अमरजीत यादव पुत्रगण शिव शंकर यादव व राजेश यादव पुत्र रमा शंकर यादव, निवासी पेढ़, थाना घोरावल के विरुद्ध थाना घोरावल पर मु0अ0सं0 42/2023 धारा- 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। घटना के बाद बच्चे की बरामदगी के लिये तत्काल टीमों का गठन किया गया । विवेचना से अभियोग में साक्ष्य संकलन से करन यादव उर्फ गोलू पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासी सबेसर थाना कच्छवां, जनपद मिर्जापुर, गणेश प्रताप सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी बगहां, थाना चुनार मिर्जापुर, लवकुश यादव पुत्र राधे श्याम यादव निवासी सागरपुर, थाना चील, मिर्जापुर, शिव कुमार दुबे पुत्र बलराम दुबे निवासी नौहा, थाना कोतवाली देहात, मिर्जापुर की घटना में नामित अभियुक्तगणों के साथ संलिप्तता पायी गयी तथा इनका नाम प्रकाश में आया। अभियुक्तगणों द्वारा जमीनी रंजिश व धन की उगाही को लेकर योजना बनाकर वादी मंगल पाल के पुत्र अनुराग पाल का दिनांक 05.03.2023 को अपहरण कर दिनांक 06.03.2023 को बच्चे को मार दिया गया था तथा उसे ग्राम बगही, थाना चुनार, जनपद मीरजापुर में एक तालाब में शव को छुपा दिया गया था। अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त राजेश व इन्द्रजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । *अभियुक्तगण लवकुश यादव और शिवकुमार दुबे* को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर अपहृत अनुराग पाल के शव को बरामद कर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है । दिनांक 10/11.03.2023 की रात्रि में चेकिंग के दौरान ग्राम भैसवार नहर पुलिया घोरावल पर *अभियुक्त करन यादव उर्फ गोलू पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासी सबेसर थाना कच्छवां, जनपद मिर्जापुर व गणेश प्रताप सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी बगहां, थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर* पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं । जिनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर मय दो खोखा एवं तीन मिस जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई । घटना में घायल करन यादव की स्थिति नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर किया गया है । मौके पर शांति व्यवस्था है । विधिक कार्रवाई प्रचलित है ।