सीआईएसएफ रिहन्द का 54वा स्थापना दिवस समारोह हुआ सम्पन्न

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल रिहंद इकाई द्वारा शुक्रवार को 54 वा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ उपसमादेष्टा प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी रिहंद परियोजना अशेष कुमार चटोपाध्याय को बल के जवानों ने सलामी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान भव्य परेड का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। वही परेड कमांडर निरीक्षक संजय कुमार सिंह एव परेड 2 आई सी उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को सलामी दी।मुख्य अतिथि चटोपाध्याय ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीआईएसएफ की तैनाती आज भारत के हर क्षेत्र में है बल के जवान सभी क्षेत्रों में पूरी निष्ठा व लगन से कार्य कर रहे है।कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा विंग के बल कर्मिको द्वारा वन मिनट ड्रिल के अंतर्गत आखों पर काली पट्टी बांधकर विभिन्न हथियारों को खोलना व तरतीब ढंग से जोड़ने के अलावा रिफ्लेक्स शूटिंग डेमो का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अग्निशमन शाखा द्वारा अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन के हैरत अंगेज प्रदर्शन से उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। समारोह के दौरान बच्चो द्वारा देश भक्तिगीत पर डांस की प्रस्तुति से पूरा पंडाल देश भक्ति नारो से गूंज उठा।

कार्यक्रम के अंत मे सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कराए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज मेंदीरता,के गोपाल कृष्णन, राजीव कुमार सिंहा, जाकिर खान,विनोद यादव, अशोक यादव, वनक्षेत्राधिकारी राजेश सिंह सहित बल के जवान ग्राम प्रधान एव काफी संख्या में संभ्रांतजन उपस्थित रहे।

Translate »