एनटीपीसी रिहंद में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता )। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमति कृष्णा चट्टोपाध्याय ने अन्य सह अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं केक काट कर किया । इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का थीम है, ‘डिजिटऑल (DigitALL): इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वेलिटी’।
इसी के अंतर्गत एनटीपीसी रिहंद मे इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 से 7 मार्च तक किया गया जिसमें सेल्फी एवं कैप्शन प्रतियोगिता, ऑनलाइन बिज़नस वुमेन ऑफ रिहंद, जस्ट ए मिनट, वाल ऑफ फ़ेम, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, नाटिका, गीत गायन, कविता प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जिसमें रिहंद परिसर की महिलाओं एवं एनटीपीसी मे कार्यरत महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता प्राप्त करने और सभी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए डिजिटल युग में नवाचार, तकनीकी परिवर्तन और शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें अपने विकास के लिए पर्याप्त अवसर एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए किया गया था। इसमे से विभिन्न श्रेणियों से शीर्ष 9 प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया गया, और सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता हेतु प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमति चट्टोपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी कार्य में महिला एवं पुरुष का बराबर का दर्जा होता है। उन्होने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाएं एवं सदस्याएं, स्टेशन में कार्यरत महिलाकर्मी शामिल थीं। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबन्धक (सी एंड एम) श्रीमति तनुजा सिंह और कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री ग्रीष्मा कुमारी नें संयुक्त रूप से किया।

Translate »