
अनपरा (सोनभद्र) हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन में 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह की भब्य शुरुआत कारखाना परिसर स्थित सुरक्षा लाॅन में हुई। समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी.यादव ने फीता काट कर उदघाटन किया। तत्पचात भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुरक्षा ध्वज फहराकर सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई व हिण्डालको समूह के प्रबन्ध निदेशक का सुरक्षा संदेष प्रसारित किया गया। तत्पष्चात मुख्य अतिथि ने सुरक्षा जागरुकता माह के आयोजन को सम्बोधित करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रबन्धन सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है, शून्य दुर्घटना से एक कदम आगे जीरो हार्म हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होने सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए कहा कि सभी कर्मियों को कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिष्चित करना चाहिए, सुरक्षा से संबन्धित छोटी सी भूल भयानक दुर्घटना का कारण बन सकती है। मुख्य अतिथि ने सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु सभी को प्रेरित किया तथा प्रतिबद्धता दोहराई, अन्त में कहा कि यदि कोई भी कर्मी असुरक्षित तरीके से कार्य कर रहा हो तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उसे समझायें कि वह सुरक्षित तरीके से कार्य करे।
इसके पूर्व मेंटेनेंस हेड संजय कुमार सिंह,शैलेश विक्रम सिंह , गुलसन तिवारी ने भी उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि लापरवाही व मनमानी दुर्घटना के मुख्य कारण है । हमें कार्य शुरु करने के पूर्व सुरक्षा के प्रति सुनिश्चित हो कर ही कार्य करना चाहिए, संस्थान का मुख्य उद्देस्देष्य है कि उच्च गुणवत्ता, सुरक्षा, स्वस्थ्य वातावरण के उन्नयन के प्रति कार्य करना है। कार्यक्रम समापन के पूर्व जागरुकता हेतु सुरक्षा रथ को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन व समापन हेड सरुक्षा अरविन्द सिंह ने किया। समारोह में मुख्य रुप से सुदिप्ता नायक, मनु अरोरा,समीर आनंद, कर्नल जयदीप मिश्रा , सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के अलावा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित तमाम श्रमिक गण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal