कोयला ढुलाई प्रभावित,आधा दर्जन से अधिक बोगियां बेपटरी
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। एनसीएल खड़िया परियोजना सीएचपी से कोयला लोड 33 बोगी लेकर लैंको पावर प्लांट अनपरा के लिए जा रही मालगाड़ी शनिवार की दोपहर कृष्णशीला रेलवे स्टेशन के समीप डीरेल हो गई। जिससे कोयले से भरी आधा दर्जन से अधिक बोगियां पटरी पर पलट गई। बोगियों के डिरेल होते ही मालगाड़ी के इंजन की कंप्लिंग

टूट गई और वह आगे बढ़ गई। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने की खबर मिलते ही एनसीएल खड़िया, रेलवे विभाग व लैंको पावर में हड़कंप मच गया। एनसीएल खड़िया परियोजना सहित अन्य परियोजनाओं के आला अधिकारियों व लैंको पावर के अधिकारियों की टीम रेलवे अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बेपटरी हुई ट्रेन को बहाल करने की जुगाड़ में जुट गए थे । साथ ही ट्रैक से बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे किन कारणों से पलटे इसकी जांच भी शुरू हो गई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक रेल ट्रैक से क्षतिग्रस्त डिब्बे और कोयले को हटाने व रेल लाइन दुरुस्त करने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal