ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा ख्रिस्त ज्योति उ०मा०विद्यालय असनाबांध प्रागंण स्थित परिसर में शनिवार को विद्यालय परिवार द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को नारी सशक्तिकरण दिवस के रूप में धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में फादर सबेस्टीन (डी.डी.डब्ल्यू.एस) तथा विधालय के प्रबंधक फादर सुनिल, पुर्व प्रधान पुष्पा तिग्गा, कांस्टेबल बिनोद कुमार,सचिव उदय विर उपस्थित थे। उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रेशमा तिग्गा व अमर मिंज ने की।वही विद्यालय के
बच्चों द्वारा वंदना नृत्य, स्वागत गान,नागपुरी नृत्य,नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने तो लोगों को दिल को ही छू लिया, बच्चों ने एक से एक प्रस्तुती कर मन मोह लिया ! समारोह को संबोधित करते हुए फादर सबस्टीन फ्रांसीस ने कहा कि स्त्री को सृजन की शक्ति मानते हुए पूरे विश्व में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।लेकिन हम लोग आज महिला दिवस मनाने को उपस्थित हुए हैं क्यों की आठ मार्च को होली है हम सभी का उद्देश्य है नारी को
समाज की कुरीतियों से बाहर निकाल कर उन्हें विकसित होने का अवसर प्रदान करना है। समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री पुष्पा तिग्गा (पुर्व प्रधान) ने कहा कि जब तक नारी को समाज में उचित सम्मान तथा अधिकार नहीं मिलेगा तब तक विकसित राष्ट्र की कल्पना बेमानी होगी। अभी भी समाज में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को वह आजादी नहीं दी गई है जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। विद्यालय के प्रबंधक सुनील मास्करेंश ने ज्ञापन संबोधित करते हुए कहा कि जिन लड़कियो को सीलाई सीखना है वह सीख सकते है वो भी नि:शुल्क है आप सभी को धन्यवाद देता हूँ जो आप सभी अपनी किमती समय दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया इस मौके पर, महेश्वर तिग्गा, दिपा मिंज, सीमा, टीटी सर,अशोक सर सीस्टर लिली, अमरी्ता, पुष्पा, आदि संग सैकड़ों लोग उपस्थित रहै!