सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल ने जनपद के घोरावल तहसील का शुक्रवार को मुआवना किया। इस दौरान उन्होंने घोरावल तहसील परिसर स्थित सभी कमरों में जाकर विधिवत निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंडलायुक्त के आगमन पर सर्वप्रथम उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद उनके द्वारा न्यायालय, कार्यालय व उपजिलाधिकारी के विश्राम कक्ष का मुआवना किया गया। प्रस्तुतकारों से निस्तारण के बारे में पूछताछ भी किया। साथ ही पुराने वादों की संख्या व निस्तारण के बारे में जानकारी लिया, व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद कम्प्यूटर कक्ष, खतौनी वितरण कक्ष, मीटींग हाल, न्यायालय तहसीलदार कार्यालय का सघन मुआवना कर पेशकार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खासतौर से अलमारी में रखी फाइलों व रजिस्टर को यथा उचित सुसज्जित ढंग से रखने के लिए निर्देशित किया। रजिस्टार कानूनगो, अभिलेखागार, संग्रह सहित माल बाबू, नायब नाजिर सहित बन्दीगृह का भी मुआवना किया और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह, तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार, प्रभारी निरीक्षक विनोद सोनकर, चौकी इंचार्ज घोरावल वंश नारायण समेत पुलिस फोर्स मौजूद रही।