
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडारी गांव में एक मैजिक गड्ढे से बचने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर शुक्रवार रात पलट गयी जिसमे एक बालक सहित 13 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार पिंडारी गांव के संचिराडांड टोले में छठ्ठीहारी कार्यक्रम में शामिल होने बभनी थाना क्षेत्र के मजनेहवा चैनपुर से मैजिक गाड़ी द्वारा एक ही परिवार के लोग आ रहे थे बंका मोड़ के पास नमामि गंगे परियोजना द्वारा खोदे गए गड्ढे से बचने के चक्कर मे मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे चालक विनोद सहित भगवान दास(35) पुत्र सुल्फ़न , प्रतापी (45)पुत्र जगेशर,अरकेश(25)पुत्र अर्जन,सामरिया देवी(35)पत्नी हरिशंकर,रीना(30)पत्नी अमरेश,मनेहर(30)पुत्र प्रतापी,शांति (18)पुत्री प्रतापी,रानी(22)पत्नी दीनानाथ,गुलबसिया(44)पत्नी प्रतापी,रमेश(36)पुत्र घुरहू,धनी(4)पुत्री प्रेमचंद,विमलेश (30)सुरेश गम्भीर हालत में घायल हो गए।

मैजिक पलटते ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी चीखपुकार सुन ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया।सूचना पर उपनिरिक्षक ओमप्रकाश सिंह हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायलों को म्योरपुर चिकित्सालय भेजा गया।डॉक्टरों के अनुसार सबका इलाज चल रहा है।बताते चले कि नमामि गंगे परिगोजन द्वारा क्षेत्र में जगह जगह खुदाई कर गड्ढे छोड़ दिए गए है जिनके कारण आएदिन दुर्घटनाएं हो रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal