
बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में मंगलवार को नेतृत्व विशेषता रूपरेखा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में किया गया।
कार्यक्रम में संकाय के रूप में अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व सलाहकार और कोच, डॉ. गरिमा बंसल, जिन्होने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस कनाडा से डिजाइन और अनुभवात्मक प्रशिक्षण की सुविधा में पेशेवर प्रशिक्षक के रूप में प्रमाणित हैं। उन्होने नेतृत्व विशेषता रूपरेखा के बारे में लोगों को बताया और कहा कि लीडरशिप फ्रेमवर्क सिद्धांतों का एक समूह है जो प्रबंधकों को पता होना चाहिए। यह नेतृत्व के लिए आवश्यकताओं को स्पष्ट रूप से परिभाषित करता है और लोगों से अपेक्षित व्यावहारिक और सुसंगत मानक निर्धारित कराता है।
कार्यक्रम के दौरान संकाय डॉ. गरिमा बंसल नें उक्त विषय पर विभिन्न उदाहरण देकर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि नेतृत्व, व्यक्ति या किसी समूह का निर्देशन करना अर्थात किसी कार्य के सम्पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना और सभी को मार्ग प्रशस्त कराना है। इसके द्वारा व्यक्ति अपनी क्षमताओं एवं अपने बौद्धिक स्तर के आधार पर किसी को राह दिखाने का कार्य करते हैं। उन्होने बताया कि सामूहिक चर्चा, भाषण, विभिन्न प्रकार के सत्र आदि द्वारा कर्मचारियों के दृष्टिकोण को भी समझना लीडर्स की खासियत होती है। प्रतिभागियों नें इस कार्यशाला में बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं इस कार्यक्रम के प्रति अपनी उत्साह एवं हर्ष को ज़ाहिर किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री ग्रीष्मा कुमारी ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal