विश्व पुस्तक मेले में सोनभद्र के लेखकों की धूम

सोनभद्र, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में जनपद के तीन लेखकों की पुस्तकों को सम्मान सहित प्रदर्शित किया गया है। 25 फरवरी से प्रारम्भ और 5 मार्च तक चलने वाले दुनिया के सबसे बड़े पुस्तक मेले की इस बार थीम आज़ादी का अमृत महोत्सव रखा गया है , सोनभद्र के तीनों लेखकों की पुस्तकें स्वतंत्रता आंदोलन पर ही केंद्रित हैं।


स्वतंत्रता आंदोलन और सोनभद्र की पुस्तक राबर्टसगंज नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी द्वारा लिखी गयी है जबकि स्वतंत्रता आंदोलन और मिर्ज़ापुर देवगढ़, घोरावल निवासी इतिहासकार डॉ जितेंद्र कुमार सिंह संजय व स्वतंत्रता आंदोलन व भदोही को देवगढ़, घोरावल निवासी श्वेता सिंह ने तैयार किया है।
विंध्य मंडल के तीनों जिलों की पुस्तकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित किया गया है। शासन द्वारा अप्रैल 2022 में इस शोधपरक कार्य के लिए तीनों लेखकों का चयन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के संरक्षण में प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम और निदेशक संस्कृति शिशिर कुमार के निर्देशन में अयोध्या शोध संस्थान व संगीत नाटक अकादमी ने इन पुस्तकों को परीक्षण के बाद अंतिम रूप दिया था, तत्पश्चात पुस्तकें प्रकाशित की गयीं। सभी तीनों लेखकों को सरकार द्वारा 75 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
विजय शंकर चतुर्वेदी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘ स्वतंत्रता आंदोलन का प्रमुख केंद्र- शहीद उद्यान’ व ‘ सोनभद्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी’ पुस्तकें भी तैयार की जा रही हैं जिनका शीघ्र प्रकाशन होगा ।

Translate »