बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
परिवार रजिस्टर बनाने का ले रहा मनमानी शुल्क।
मामला डुमरहर गांव का
बभनी। विकास खण्ड बभनी के डूमरहर ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक पर फर्जी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर रजिस्टर का नकल जारी करने का आरोप ग्राम प्रधान , सचिव एंव ग्रामीणों ने लगाया है। मामले के बावत जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
डूमरहर ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत मित्र द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर फर्जी हस्ताक्षर कर परिवार रजिस्टर नकल जारी करने का आरोप ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,पंचायत के सदस्य एंव ग्रामीणों ने लगाया है।मामले के बावत ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग की है।गांव के ग्रामीण विनोद,छोटू, मनमोहन,को 12 फरवरी को परिवार रजिस्टर की नकल जारी किया गया।साथ ही परिवार रजिस्टर बनाने के नाम पर धन उगाही का भी मामला सामने आया है।जिस पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर नकल जारी किया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण बाबू लाल ,इरफान,रामशाय,तपसीर ,राजकुमारी ,हरिदयाल,मान शाह ,राम बदन,हीरा रत्न,लक्षनधारी सहित ग्राम पंचायत के सदस्यों ने , जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है साथ ही जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
कोट:
मामले के बावत डूमरहर पंचायत सहायक गुफरान अहमद ने कहा कि आरोप झूठा है।
कोट:
वहीं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रविकुमार ने बताया कि परिवार रजिस्टर पर किए हस्ताक्षर फर्जी है इसके लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal