
बीजपुर ( सोनभद्र ) एनटीपीसी रिहंद परियोजना के कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव समेत सदस्य पद हेतु रविवार को कल्याण केंद्र ( संगम प्रेक्षागृह ) में हुए मतदान में दिवाकर सिंह ने 254 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम कुमार मिश्रा 188 को 66 मतों से पराजित कर जीत दर्ज किया । पूर्व महामंत्री रहे दिवाकर सिंह ने दुबारा चुनाव जीत कर कर्मचारियों के बीच अच्छी छबि का परिचय दिया। सदस्यों में अमित कुमार केसरी,कृष्ण कुमार, प्रमोद द्विवेदी,मयूर मित्तल ,राम निवास यादव और गुरमीत सिंह ने जीत हासिल किया। मतदान अधिकारी सिद्धार्थ कुमार अपर महाप्रबंधक (ऑपरेशन) एनटीपीसी रिहन्द ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ कुल 513 सदस्यों में से 447 ने मतदान किया 01 मत अवैध हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal