समाजसेवी के पुत्र के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के बुटवेढवा निवासी रामानंद सागर जो कि समाजसेवी है सभी के दुख सुख में हाथ बटाने वाले के द्वितीय सुपुत्र टार्जन उम्र लगभग 30 वर्ष के अकस्मात निधन पर विंढमगंज व्यापारी एवं क्षेत्र के ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों से बात करने पर पता चला कि रामानंद चन्द्रवंशी के पुत्र टारजन को शनिवार को अचानक

तबीयत खराब हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे बेहतर इलाज हेतू रांची रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ इलाज शुरू हुआ जिसमें पाया गया कि सर मे कहीं पुराने चोट के कारण ब्लड जम जाने के कारण रोगी का हालत बिगड़ा जो डॉक्टरों ने बहुत प्रयास किया बचाने की पर नहीं बचा सके और दोपरह को डाक्टर ने टारजन को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर विंढमगंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के समाजसेवी के घर पर सुबह से ही देखने के लिए लोगों का का ताता लगा रहा क्योंकि समाजसेवी का पुत्र बहुत ही मिलनसार स्वभाव का लड़का था और और वह व्यक्तिगत रूप से मोटरसाइकिल मैकेनिक का छोटा शॉप खोल रखा था जिसके वजह से विंढमगंज क्षेत्र के लोग टार्जन के नाम से जानते थे लोगों का भावनात्मक लगाव होने के कारण लोगों में चर्चा था कि बहुत ही अच्छा लड़का था लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किए। मुख्यअग्नि पिता ने दिया। अंतिम संस्कार पर क्षेत्र के समाज सेवी से लेकर भारी संख्या में क्षेत्रवाशी पहुंच कर शोक व्यक्त किया। फारेस्ट आफिस के बगल के स्थानीय शमशान घाट पर अंतिम संस्कार की गई जहां पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग दाह संस्कार में शामिल रहे।

Translate »