कारागार मंत्री के अनुपालन में जिला कारागार में चिल्ड्रेन पार्क का किया गया उद्घाटन

शिशु गृह के सामने सचिव जिला सेवा प्राधिकरण ए डी जे सत्यजीत पाठक के द्वारा हुआ उद्घाटन

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा में शनिवार को कारागार मंत्री जी के अनुपालन में जिला कारागार शिशु गृह के सामने चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन जिला सचिव सेवा प्राधिकरण के करकमलों के व्दारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि माह जनवरी में मुख्यालय पर कारागार मंत्री जी बैठक में

चिल्ड्रेन पार्क की स्थापना के लिए निर्देशित किया गया था। उसी के अनुक्रम में शनिवार को जिला कारागार शिशु गृह के सामने चिल्ड्रेन पार्क सचिव जिला सेवा प्राधिकरण ए डी जे सत्यजीत पाठक ने फीता काट कर उद्घाटन किया। जिला कारागार गुरमा में वर्तमान में छः वर्ष से कम आयु के 13 बच्चे निरुद्ध है। चिल्ड्रेन पार्क शिशु गृह बनने से अब बच्चों को जेल

के चारदिवारी के अंदर अनुकूल वातावरण मिलेगा। जिससे उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास में कोई कमी नहीं आयेगी। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उप कारापाल शशांक पटेल,उप कारापाल गौरव कुमार, एवं अल्ट्राटेक लिमिटेड डाला युनिट के अधिकारीगण मौजूद रहे। इन्हीं के सौजन्य से चिल्ड्रेन पार्क की स्थापना की गई। चिल्ड्रेन पार्क बन जाने से बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

Translate »