
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर आर सी झा ने शनिवार को जरहा वनरेंज क्षेत्र के मयूरनचना पहाड़ी का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की और जंगल मे बाघ की खबर पर कहा कि ग्रामीणों ने मंगलवार को आवाज सुनी थी देखा नही था हलाकि उन्हों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि अमूमन छत्तीसगढ़ सेंचुरी क्षेत्र से भटक कर हींशक जानवर ऐसे स्थानों में आ जाते है लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय तक नही रहते बाद में चले जाते हैं बावजूद मातहतों को सुरक्षा के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिए और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। इस दौरान उन्हों ने बातचीत में बताया कि आगामी वर्षा काल मे कहां कैसे कितना बृक्षारोपड होना है

उसका जायजा लिया गया साथ ही नर्सरी और प्लांटेशन का मौका मुआयना कर सन्तोष ब्यक्त किया। स्थानीय बाजार में वन बिभाग द्वारा बुल्डोजर की स्थगित कारवाई के प्रति कहा कि किसी कारण बश मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स के अभाव में यह कुछ दिन के लिए रोका गया है जल्द ही अगली तिथि तय कर जिला प्रशासन के देखरेख में कब्जा मुक्त अभियान की बीजपुर में कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। खैरी मिटीहिनी में अबैध मिट्टी खनन के प्रति कहा कि जाँच कराई जा रही है आरोप सिद्ध होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीएफओ रेनुकोट मनमोहन मिश्रा, एसडीओ भानेन्द्र सिंह , जरहा रेंजर राजेश सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय वन अधिकारी वन दरोगा मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal