जरहा में दिखा आदमखोर बाघ ग्रामीण दहशतज़दा

वन महकमा एलर्ट, चौकशी बढ़ाई

अभी हाल के ही दिनों में एक नहीं बल्कि तीन तेंदुए सोनांचल में मौत के आगोश में समा गए!

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)।जरहा वन रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहा टोला वियाडॉड मयूरनचना के जंगल मे बाघ के दहाड़ से ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रमीणों की सूचना पर गुरुवार की रात पहुँचे दलबल के साथ वन क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों को अंदर सोने की सलाह दी और जंगल मे झुंड के साथ मशाल लेकर जाने और अधिक दूर जंगल के अंदर न जाने तथा घरों के बाहर आग जलाकर रखने को कहा है। गौरतलब हो कि जनपद में विगत एक माह के अंदर तीन तेंदुए की मौत से वन विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश वार्डर के शक्तिनगर में भी बाघ दिखने से हड़कंप मचा था। छत्तीसगढ़ बार्डर के यूपी इलाके बभनी में भी तीन शावकों के साथ बाघ दिखाई दिया था। इस बाबत वनरेंज अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने उनको सूचना में तीन शावकों के साथ आदमखोर बाघ के दहाड़ की जानकारी दी है बताया गया है कि तीन दिन से इसी जंगल मे बाघ घूम रहा है। उन्हों ने बताया कि छत्तीसगढ़ जंगल से बाघ भटक कर आया है लोगों को सावधान रहने के साथ पशुओं को जंगलों में न छोड़ने की सलाह दी है। जनचर्चा पर गौर करे तो अंधाधुंध वन कटान से जंगलों की आबोहवा जंगली जानवरों के लिए अनुकूल नही रह गय

Translate »