
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) क्षेत्र के सिरसोती, पुनर्वास बीजपुर सहित नकटू तक सड़क पर उड़ रही राख और धूल से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने पानी छिड़काव की मांग की है।आरोप है कि रिहन्द परियोजना के राखी बंधे से राख लोड ट्रकें इसी बस्ती वाले मार्ग से गुजरती है जिसके कारण धूल और राख उड़कर रिहायशी इलाके के घरो में पहुँचने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीण सेवक, राजतन,बद्री, सुमेश्वर, हीरालाल, सुकुवरिया देवी, राम शकल, राम लल्लू, अनिता सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि राख और धूल घरो के अंदर रखे गए कपड़े,राशन,बर्तन, विस्तर और छत सहित दीवारों को भी चपेट में लेता जा रहा है। इतना ही नही खाना और पानी के माध्यम से बच्चो और बुजुर्गों के शरीर मे राख के कण प्रवेश करने से लोग गम्भीर बीमारी सहित खाँसी के मरीज बनते जारहे हैं। बताया गया कि पिछले सप्ताह हमलोगों ने बस्ती में सड़क पर कुछ देर के लिए चक्का जाम भी किया था लेकिन कार्यदायी संस्था और ट्रांपोर्टर पर इसका कोई असर नही हुआ और अभी तक पानी छिड़काव का आश्वासन के बाद भी सड़क पर पानी छिड़काव शुरू नही कराया गया। ग्रामीणों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी प्रबन्धन से तत्काल सड़क पर पानी छिड़काव शुरू कराने की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal